Cappuccino Recipe – घर पर आसानी से बनाएं कैपचिनो रेसिपी

Cappuccino-Recipe

Cappuccino Recipe

Cappuccino Recipe- कॉफी पाउडर और फुल क्रीम दूध से बना एक आसान और स्वाद वाला कैफीन युक्त पेय। आम तौर पर, इन पेय पदार्थों को तैयार करते समय इसमें शामिल उपकरणों के कारण एक कैफे स्टोर में बनाया जाता है और बेचा जाता है। फिर भी यह घर पर उपलब्ध रसोई सामग्री और उपकरणों के साथ बनाया जा सकता है और इसका परिणाम और स्वाद समान है।

कॉफी पेय दुनिया भर में सबसे आम पेय पदार्थों में से एक है। इसे विभिन्न सामग्रियों के साथ अलग-अलग सांद्रण स्तर पर अलग-अलग रूप में बनाया और परोसा जाता है। इस तरह की एक सरल और आसान कॉफी भिन्नता घर का बना कैपेचीनो रेसिपी है, जो अपने झाग और स्वाद के लिए जाना जाता है।

रोस्टेड कॉफी बींस से बनाया जाता है कॉफी पाउडर और इससे बनने वाली कॉफी मन को तरोताजा कर देती है। कॉफी पीना कई लोगों को पसंद होता है। इसे पीने से बहुत ताजगी सी भी महसूस होती है। पर क्या आप बना पाते हैं बढ़िया कॉफी….? लीजिए हम आपके लिए लेकर आए हैं परफेक्ट कॉफी बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Cappuccino Recipe

कॉफ़ी पाउडर1/4 कप
चीनी पाउडर1/2 कप
पानी1/2 कप
दालचीनी स्टिक1
दूध1 लीटर
इलाइची2-3
स्वीट चॉकलेट पाउडर आवश्यकता अनुसार गार्निशिंग के लिए

कैपचिनो कॉफी बनाने की विधि – How to Make Cappuccino Recipe

सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्‍छी तरह से फेंट लें।

अब इसमें थोड़ा सा गर्म दूध डालकर फिर से फेंट लें।

पेस्‍ट के पूरा स्मूद होने तक फेंटते रहें।

जब झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें।

अब मीडियम आंच पे दूध को एक पैन में उबालें। तेज गर्म होने पर इसे कॉफी वाले कप में डालें।

दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तर‍ह डालें कि कॉफी में झाग आ जाए।

चॉकलेट पाउडर डालकर गर्मागरम हॉट कॉफी को ऐसे ही या फिर स्नैक्स के साथ सर्व करें।