About Us

मेरा खज़ाना के माध्यम से हम आपके लिए व्रत और त्यौहार, कविताये, लोक कथाये, आयुर्वेद के नुस्खे आदि लेके आये है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी बीमारी से परेशान है। आज के इस टेक्नोलॉजी युग में बहुत से लोगो को तो आयुर्वेद के बारे में पता भी नहीं है। अगर किसी भी इंसान के छोटी सी बीमारी भी हो जाती है तो वो सीधा डॉक्टर के पास जाता है और वहां से शुरू होती है लोगो के पैसो की खपत।

आपकी घर की रसोई में ही बहुत सारी ऐसी चीजे है जिनके द्वारा आप बहुत सी बीमारियों का आसानी से इलाज कर सकते हो।

और मेरा खज़ाना के माध्यम से हम आपको रोज कुछ न कुछ नई कविताये, कहानियां, लोक कथाएं, खाना खज़ाना और आयुर्वेद के नुस्खे बताते रहेंगे।

अगर आप हमें कोई भी सुझाव देना चाहे तो हमें ईमेल करे।

info@merakhazana.in

धन्यवाद
मेरा खज़ाना