Chocolate shortbread cookie Recipe – चॉकलेट शोर्टब्रेड कुकीज रेसिपी

Chocolate-shortbread-cookie-Recipe

Chocolate shortbread cookie Recipe

Chocolate shortbread cookie Recipe- चॉकलेट के स्वाद में बनी नानखताई को कुकर में भी बहुत असानी से बना सकते हैं। यह नानखताई बहुत ही स्वादिष्ट बनकर तैयार होती है। कुकीज़ बच्चों से लेकर बड़ों सभी को पसंद होती हैं। मार्केट में अलग-अलग फ्लेवर्स की कुकीज़ उपलब्ध हैं, लेकिन आप इन्हें घर पर भी बहुत ही सरलता से बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Chocolate Shortbread Cookie

मैदा 200 ग्राम (2 कप लेवल करके भरी हुई)
मक्खन150 ग्राम (3/4 कप)
चीनी 100 ग्राम (आधा कप)
नमक एक चौथाई चम्मच
चौकलेट एक चौथाई कप

चॉकलेट शोर्टब्रेड कुकीज बनाने की विधि – How to make Chocolate Shortbread Cookie

किसी बर्तन में मक्खन को पिघला लीजिये, चीनी डालिये और फैट कर मक्खन चीनी को अच्छी तरह मिला लीजिये।

मक्खन चीनी के मिश्रण में मैदा और नमक डालिये और हाथ से अच्छी तरह मिला लीजिये, मिश्रण को ढककर आधा घंटे के लिये रख दीजिये।

आधा घंटे बाद मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण उठाइये, गोल कीजिये, हाथ से थोड़ा दबा कर चपटा कीजिये और किसी चिकनी की गई ट्रे या थाली में रखिये, सारे मिश्रण से गोले बनाकर आधा इंच की दूरी छोड़ते हुये ट्रे में लगा दीजिये। अब इन सारी कुकीज पर फोर्क से दबा कर डिजायन बनाइये।

ओवन को पहले से 200 सेग्रे. पर गरम कीजिये, कुकीज की ट्रे ओवन में रखिये और ओवन को 180 सेग्रे. तापमान पर सैट करके 10 मिनिट के लिये कुकीज को बेक होने लगा दीजिये।

10 मिनिट बाद कुकीज चैक कीजिये और फिर से ओवन को इसी तापमान पर 5 मिनिट के लिये सैट करके कुकीज को बेक कीजिये। इतने समय में कुकीज अच्छी तरह बेक हो जाती है, अगर आपको कुकीज अभी अच्छी बेक न दिखे तो आप फिर से 160 सेगे.पर 5 मिनिट के लिये कुकीज बेक कर सकते हैं।

कुकीज को ओवन से निकाल कर ठंडा होने के लिये रख दीजिये और बची हुई कुकीज को बेक करने के लिये ओवन में रखिये। सारी कुकीज बेक होने के बाद ठंडा कीजिये।

किसी बड़े बर्तन में आधा बर्तन पानी भरकर, गरम करने रखिये। चौकलेट के लिये कोई एसा बर्तन लीजिये जो इस पानी भरे बर्तन के अन्दर रखा जा सके, इस बर्तन में चॉकलेट डालिये और बर्तन को गरम पानी में रख दीजिये, थोड़ी देर 10-15 मिनिट में चॉकलेट पिघलने लगती है, सारी चॉकलेट पिघलने तक इसे गरम होने दीजिये। आग बन्द कर दीजिये।

पिघली चॉकलेट के बर्तन को कुकीज के पास रखिये, एक कुकीज हाथ से उठाइये और आधा डुबने तक चौकलेट में डुबाइये। चॉकलेट में डिप की गई कुकीज को किसी दूसरी प्लेट में रखिये, सारी कुकीज को एक एक करके इसी तरह चॉकलेट में डिप करके दूसरी प्लेट में रख लीजिये।

चॉकलेट की परत ठंडा पर कुकीज खाने के लिये तैयार है। चौकलेट कुकीज को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और जब आपका मन करे, कन्टेनर से चॉकलेट डिप कुकीज निकालिये और खाइये।

सुझाव

अगर आप साल्टेड बटर ले रहे हैं तब कुकीज के लिये मैदा में नमक मत डालिये।