Amaranth Saag Recipe – चौलाई का खास स्वादिष्ट साग

Amaranth-Saag-Recipe

Amaranth Saag Recipe

Amaranth Saag Recipe- चौलाई सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी होती है, और इससे बना हुआ साग उससे भी अधिक स्वादिष्ट होता है। आज हम बनाने जा रहे हैं आलू लाल चौलाई का साग जो बनाने में बहुत ही आसान है।

चौलाई सर्दियों के मौसम में ही बनाई जाती है और बाज़ार में दो तरह की चौलाई मिलती है एक लाल चौलाई और एक सलेटी चौलाई। खाने में दोनों ही स्वादिष्ट होती हैं और सेहत के लिए भी दोनों ही काफी फायदेमंद होती हैं।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Amaranth Saag Recipe

चौलाई500 ग्राम
हरी मिर्च5 बारीक कटी हुई
अदरक 1.5 इंच ग्रेट किया हुआ
नमक 1.5 छोटी चम्मच
आटा 1/4 कप
टमाटर2 (100 ग्राम)
आलू3 उबले हुए (150 ग्राम)
घी 2 बड़े चम्मच
जीरा 1 छोटी चम्मच
हींग 2 पिंच

चौलाई का साग बनाने की विधि – How to Make Amaranth Saag Recipe

500 ग्राम चौलाई को अच्छी तरह से साफ़ करके इनकी मोटी डंडियां हटा कर इन्हे ज़्यादा से पानी में 2-3 बारी धो कर रख लीजिए।

इसके बाद थोड़ा सा पानी सूखने तक इन्हें सूखा लीजिए। सूखने के बाद चौलाई के कुछ पत्ते लीजिए उन्हें बीच में से काट कर एक साथ करके बारीक काट लीजिए।

एक कुकर में कटी हुई चौलाई, 5 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 1.5 इंच ग्रेट किया हुआ अगरक और साग में आलन डालने के लिए 1/4 कप आटे का पानी में पतला सा घोल बना कर डाल दीजिए।

अब इसमें 2 कप पानी, 1.5 छोटे चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला दीजिए। एक सीटी आने तक साग को तेज़ फ्लेम पर पकाएं। इस बीच 2 टमाटर के बीच का हिस्सा हटा कर छोटा-छोटा काट लीजिए। सीटी आने पर फ्लेम धीमी करके 5 सीटी आने तक साग को पकाएं।

5 सीटी आने के बाद गैस बंद करके कुकर ठंडा होने के लिए रख दीजिए। फिर एक पेन में 2 बड़े चम्मच घी डाल कर गरम करिए। घी गरम होने पर इसमें 3 उबले हुए आलू (आलूओं के 4 टुकड़े करते हुए इन्हें काट लीजिएगा) डाल कर चारों ओर से आलूओं को भूरा होने तक भूनिए।

भुन जाने पर आलू को एक प्लेट में निकाल लीजिए। बचे हुए घी को तड़के के लिए पेन में ही रहने दीजिए।

पेन में रखे घी को गरम करके इसमें डालिए 1 छोटी चम्मच जीरा और 2 पिंच हींग। धीमी फ्लेम पर मसालों को भून कर इसमें कटे हुए टमाटर डालिए। हल्का भुन जाने पर 2 हरी मिर्च में हल्का सा चीरा लगाकर इसमें डाल कर भूनिए।

टमाटर के हल्के से पक जाने पर फ्लेम बंद करके तड़के को सब्जी में डाल दीजिए।

एक बाउल में साग को निकाल कर ऊपर से डाल दीजिए भुने हुए आलू। इस तरह आलू लाल चौलाई साग बनकर तैयार हो जाएगा, इसके स्वाद का आनंद लीजिए।

सुझाव

चौलाई को एकदम बारीक काटना है।
तड़के में टमाटर मिलाना न चाहें तो इसे हटा भी सकते हैं।