Mouth ulcer Remedies – मुंह के छालों को दूर करने के लिए घरेलू उपाय

Mouth-ulcer-Remedies

Mouth ulcer Remedies

Mouth ulcer Remedies – मुँह में छाले होना एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी लोगों को होती है। यह छाले गालों के अन्दर, जीभ पर और होंठो पर होते हैं। यह लाल तरह दिखाई देते हैं। हम जानते है कि छालों की वजह से कुछ भी खाने में परेशानी होती है, और तो कईं बार मुँह से खून भी निकलता है। इस वजह से हमें इस परेशानी का सामना करना पड़ा है।

छालों को सही करने की बाजार में ढेरों क्रीम मिल जाती है। जिन्हें छालों पर लगाने से छाले कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है। मुंह के छालों की सबसे बड़ी वजह पेट साफ न होना। मुँह से नमकीन और मसाले वाली चीजें नहीं खाई जातीं है।

कई बार विटामिन बी कॉम्पलेक्स की कमी के कारण भी मुंह में छाले हो जाते हैं। साथ ही बी कॉम्पलेक्स के कैप्सूल खाने से ठीक हो जाते हैं।

मुँह के छाले क्यों होते हैं?

तीखा, पेट की कब्ज होने पर यह होते है इसमें कुछ भी खाने में बहुत कठिनाई होती है। छाले पित्त दोष होने के कारण होता है। मुँह के छाले छोटे और बड़े प्रकार के होते हैं। यह छाले किसी बीमारी के कारण और दूसरों के कारण फैलते नहीं हैं।

कई बार हम दाँतों को कड़क बालों वाले ब्रश से साफ करते है तो ऐसी गलती से गाल फट जाते है।

मुंह के छालों के लिए घरेलू उपाय (Mouth ulcer Remedies):-

हम जानते है कि दूध में कैल्शियम होता है जो वायरस से लड़ने का काम करता है, इसलिए ठंडे दूध में रूई भिगोंकर छाले वाली जगह पर लगाने से फायदा मिलता है।

सूखा खोपरा चबा-चबाकर खाएं, साथ ही इसे पेस्ट बनाकर मुंह में ही रखें, फिर बाद में आप इसे पूरा खा सकते है। ऐसा दो से तीन दिनों तक करें, ऐसे करने पर छाले दो दिन में दूर हो जाएंगे।

मुंह के छालों को मिटाने में लहसुन फायदेमंद होता है। सबसे पहले लहसुन की एक कली को छील कर उसे छालों पर रगड़ें, और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में पानी से कुल्ला कर लें। इससे छालो में आराम मिलेगा।

मुंह के छाले में शहद ज्यादा लाभदायक है। शहद सूजन और जलन को कम करने का काम करता है। छाले की जगह पर शहद लगा कर कुछ देर तक छोड़ दे, और बाद में कुल्ला कर ले।

मुँह के छालो के लिए अमरुद के पत्ते खाना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इसलिए आप रोज 3-5 अमरुद के पत्ते खाये, इससे लाभ मिलेगा।