Home Remedies To Remove Tan – Sun Tan से खो गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये

Home-Remedies-To-Remove-Tan

Home Remedies To Remove Tan

Home Remedies To Remove Tan- गर्मी में चिलचिलाती धूप का सबसे बुरा प्रभाव हमारी स्किन पर होता है। धूप में रहने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इससे सन टैन भी होता है। चेहरे पर होने वाले ये काले धब्बे हमारी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। इन्हें दूर करने के लिए कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से बेहतर है हम कुछ नेचुरल और घरेलू उपाय कर इन्हें दूर करें।

गर्मियों में कुछ ही देर धूप में क्या निकलों इसका असर आपकी स्किन पर तुरंत दिखने लगता है। सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को बहुत डेमेज कर सकती है।

इससे आपकी स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है, जिससे स्किन टोन डार्क हो जाती है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। यदि आप लगातार लंबे समय तक धूप में रहती हैं तो इस कारण टैनिंग के साथ चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां और झाइयां भी आ सकती हैं।

टैनिंग को सिर्फ चंद दिनों में दूर किया जा सकता है। यदि आप यहां बताई गई विधि से फेस पैक बनाकर इसको रोज लगाएंगी तो 3 से 5 दिन के अंदर आपकी स्किन एकदम क्लीन और फ्लॉलेस हो जाएगी। टैनिंग को रीमूव करने से पहले आप इसकी अच्छाई को जान लें।

भले ही टैनिंग के कारण स्किन डार्क हो जाती है। लेकिन टैनिंग सूरज की हार्मफुल रेज से खुद को बचाने का त्वचा का एक प्राकृतिक तरीका है। जिसके जरिए त्वचा पर एक सुरक्षा कवच तैयार होता है।

चेहरे के टैन को इन तरीकों से करें दूर

दही और शहद

दही और शहद की मदद से आप अपने चेहरे के टैन और दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं। दही और शहद आपके चेहरे को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने और डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मददगार साबित हो सकता है।

इसके लिए आप 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। फिर 20 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा मुलायम बनती है।

हल्दी और बेसन का पैक

हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं, हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है, वहीं सन टैन को भी कम करता है।

आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार करें। उंगलियों की मदद से हल्दी और बेसन का ये पेस्ट फेस पर लगा लें और सूखने के बाद इसे धो दें।

खीरा और गुलाब जल

खीरा हमारी त्वचा को ठंडक देता है और हाइड्रेट भी रखता है। खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इसे कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं। कुछ देर इसे त्वचा पर लगा रहने दें और फिर इसे वॉश कर लें, टैन का असर कम होता दिखेगा।

नींबू का रस

नींबू में विटामिन सी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। सन टैन को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी असरदार होता है। नींबू में मिलने वाला एसिड स्किन पर हुए सन टैन को खत्म करता है और स्किन पर निखार लाता है।

आप नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रखकर धो दें, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा।

कच्चा दूध

अगर आप माथे की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दूध में गुलाब जल मिलाकर सोने से पहले माथे पर अच्छे से लगाएं। फिर आप इसको रातभर ऐसे ही लगा रहने दें। फिर आप सुबह फेस को धोकर साफ कर लें। कच्चा दूध से त्वचा की रंगत साफ होती है और फेस पर ग्लो आता है।

खीरा
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप फेस पर खीरे का रस लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।

फिर आप आधे घंटे बाद फेस को धोकर साफ कर लें। इससे आपके फेस की टैनिंग और डार्क सर्कल्स को दूर करने में सहायता मिलती है।

बादाम का तेल

इसके लिए एक बाउल में बादाम का तेल, शहद और दूध का पाउडर डालकर मिलाएं। फिर आप इस पेस्ट को अपने माथे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप फेस को पानी से धोकर साफ कर लें। इससे आपके माथे का कालापन कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा।

हल्दी

अगर आप माथे की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो कच्चे दूध में हल्दी मिलाएं। फिर आप इसको माथे पर अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप इसको लगभग 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर आप इसको हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। इससे आपके माथे की स्किन साफ हो जाएगी।