Heart attack Warning Signs – जानिए हार्ट अटैक के लक्षण क्या है
Heart attack Warning Signs:- अगर आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करते हैं तो आप निश्चित रूप से हार्ट अटैक के बाद भी दिल को वापस से दुरुस्त कर सकते हैं। अगर आपको भी अचानक से ये तीन संकेत दिखाई देने लगे तो आप इसे हार्ट अटैक का संभावित खतरा मान सकते हैं।
हार्ट एक मस्कुलर पंप है, जो मुट्ठी से थोड़ा बड़ा होता है, ब्लड ही ह्दय (Heart) से ऑक्सीजन को शरीर की प्रत्येक कोशिका तक सही समय में ले जाने का काम करता है। आपका हार्ट ऑक्सीजन युक्त ब्लड को फेफड़ों से हृदय तक और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करता है।
दिल में कुछ समस्या होती है तो रक्त प्रवाह प्रभावित होता है, और इससे वह क्षतिग्रस्त होने लगता है, अगर लंबे समय तक यह रुकावट बनी रहती है तो यह धीरे-धीरे जानलेवा हो सकती है।
कुछ हफ्तों पहले से शरीर में कुछ ऐसे बदलाव नजर आने लगते हैं, जो हमारे दैनिक जीवन में दखल डालते हैं। मेडिकल की भाषा में हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन कहते है।
अगर आपको हार्ट ब्लॉकेज हो रहा है या दिल का दौरा पड़ रहा है, तो आपकी छाती में दर्द, जकड़न या दबाव महसूस हो सकता है। हालांकि हर किसी में इसका अनुभव अलग-अलग हो सकता है।
इन लक्षणों को पहचानें:-
सीने में दर्द- सीने में दबाव, दिल के बीचोंबीच कसाव, शरीर के दूसरे हिस्सों में दर्द, जबड़े, गर्दन, पीठ और पेट की ओर जाता हुआ महसूस हो।चक्कर आना, पसीने से तरबतर होना, सांस लेने में तकलीफ, मतली, बेचैनी महसूस होना, खांसी के दौरे शामिल है।
कुछ मामलों में सीने में दर्द नहीं होता, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और डायबिटीज रोगियों में. दिल का दौरा भी अचानक आ सकता है।
जबड़े में दर्द होना महिलाओं में हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण है, क्योंकि इसके पास जो नसें होती हैं, वे आपके हृदय से निकलती हैं। ये दर्द थोड़ी-थोड़ी देर में होता है।
लगातार खर्राटा लेना और सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है। नींद पूरी न होना हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है। महिलाओं में कभी भी नींद की कमी की समस्या होती है, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
हार्ट अटैक के दौरान महिलाओं को ठंडा पसीना आता है। कभी-कभी तनाव से भी ऐसा होता है। अचानक ठंडा पसीना आए तो डॉक्टर से संपर्क करें।