Alum Benefits for Skin – फिटकरी जो आपकी खूबसूरती में लगाये चार चांद, अभी अपनाये
Alum Benefits for Skin:- फिटकरी दिखने में तो बेहद सामान्य होती है, लेकिन इसमे गुणों की भरमार है। चेहरे के मुंहासों से निजात पानी हो, फिटकरी (Alum) बेहद उपयोग साबित होती है, साथ ही कई सारी शारीरिक समस्याओं का रामबाण उपाय है।
फिटकरी, लगभग हर भारतीय घर में पाई जाती है। अगर आपने कभी भी देसी सैलून में शेविंग करवाई हो, तो आप शेविंग के बाद फिटकरी लगाने से होने वाली जलन से परिचित ही होंगे।
इसके अलावा इसमें मौजूद औषधीय गुण कई शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए प्रभावी माने जाते हैं। छोटी-छोटी कई स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए देसी नुस्खों की तरह इसका इस्तेमाल किया जाता है।
रसायन विज्ञान में इसे पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट के नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद में भी फिटकरी (Alum) के बहुत से औषधीय गुण बताए गए हैं। फिटकरी में बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। अपनी स्किन संबंधी परेशानी जैसे कि दाग-धब्बे, झाइयों को मिटाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
इसके प्रयोग से आपके चेहरे की झुरियां खत्म हो जाएंगी। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरिअल मौजूद होते है, जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते है।
फिटकरी के पाँच फायदे:-
झुर्रियां:-
फिटकरी रोजाना स्किन पर लगाने से रंगत, साथ ही झुर्रियों की परेशानी में राहत मिलती है। इसके लिए फिटकरी को पानी में गीला करके चेहरे पर रगड़ें और धोकर चेहरे पर लगा लें।
फिटकरी और गुलाब जल फेस मास्क:-
फिटकरी (Alum) और गुलाब जल को एक साथ प्रयोग करने से आपके डार्क स्पॉट्स और सूजी हुई आंखों को फायदा पहुंचता है। इसका प्रयोग करने के लिए केवल आपको फिटकरी पाउडर और गुलाब जल की आवश्यकता होगी।
घावों को ठीक करने के लिए:-
स्किन के कटने, छिलने की स्थिति में फिटकरी स्किन को सिकोड़कर खून बहना रोक देती है। इसीलिए सदियों से भारत में आयुर्वेद के जानकार घावों के उपचार के लिए फिटकरी का प्रयोग करते आ रहे हैं। फिटकरी एस्ट्रिन्जेंट और हेमोस्टेटिक गुणों से भरपूर होती है।
मुंह की बदबू:-
इसके लिए दिन में दो बार फिटकरी (Alum) के पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से दांतों पर जमा प्लाक मिट जाता है, यह लार में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।
ब्लैकहेड्स की समस्या होगी दूर:-
नाक और होंठों के नीचे जिद्दी ब्लैकहेड्स देखने को मिलते हैं। इसके लिए 1/4 चम्मच या फिर उससे कम फिटकरी पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिक्स करें ले। उसे नाक या फिर होंठों के नीचे लगा ले। 5 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो पानी से साफ कर लें।
और पढ़ें:-