Bhel Puri Recipe – भेल पूरी रेसिपी

Bhel-Puri-Recipe

Bhel Puri Recipe

Bhel Puri Recipe- अगर आप घर में अकेले है और मन नहीं लग रहा है तो आप खाना बनाने चले जाइये। और मेरा विस्वास कीजिये आपका टाइम यु ख़तम हो जायेगा।

अब कुछ लोग है जिन्हे खाना नहीं बनाने आता है तो वो क्या करेंगे। तो ये जरुरी नहीं है की आप गैस पे ही खाना बनाये, आप बिना गैस पे बनने वाली चिजे भी बना सकते है, जैसे की ये भेल।

इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही चटपटा और टेस्टी भी होता है। अगर आपको भूख लगी हो तो उस टाइम पे आप इसे बना सकते है। क्योंकि इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट लगता है। तो चलिए आज मैं आपको मैं बताउंगी की भेल कैसे बनाते है।

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Bhel Puri Recipe

भेल पूरी की सामग्री-
मुरमुरा2 कप
सेव1/2 कप
प्याज1 कप, बारीक कटा हुआ
आलू के टुकड़े1 कप उबले हुए
पूरी8
हरी चटनी1 टेबलस्पून
खजूर की चटनी1/4 टेबलस्पून
नींबू का रस1 टेबलस्पून
नमक1 टेबलस्पून
गार्निशिंग के लिए हरा धनिया1 कप
हरी चटनी के लिए-
हरा धनिया1 कप
लहसुन5-6
हरी मिर्च3
थोड़ा सा नींबू का रस2 टेबलस्पून
खजूर की चटनी4 टेबलस्पून
सूखे खजूर की प्यूरी4 टेबलस्पून
अदरक का सूखा पाउडर1 टेबलस्पून

भेल पूरी बनाने की विधि – How to make Bhel Puri Recipe

भेल पूरी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार करले। अब इसमें डालने के लिए हरी और इमली की चटनी बनाए और अलग से रख दे।

अब एक बड़े मिक्सिंग बाउल में मुरमुरा, पापड़ी पूरी, अनारदाना पाउडर, मूंगफली, चाट मसाला पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले।

अब इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, ककड़ी, आलू, हरा धनिया काटकर डाले और फिर से मिला ले। अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें हरी चटनी और मीठी चटनी डाले। मिलाए और सेव से गार्निश करें। अब हमारी भेल पूरी तैयार है अब आप इसे परोसे।

भेल पूरी रेसिपी को अपने शाम के नाश्ते के लिए पालक पकोरा और मसाला चाय के साथ परोसे।