Multani Mitti – मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने से चेहरे में आएगा निखार, दाग धब्बे भी रहेंगे दूर

Multani-Mitti

Multani Mitti

Multani Mitti– आपको शायद पता होगा कि बचपन में जब कभी किसी भी तरह की जैसे- खुजली, दाना, होती थी। तो आप अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाया करते थे। लेकिन बड़े होने पर आप महंगे ब्यूटी क्रीम्स को ज्यादा बढ़ावा देने लगे, जिससे हमारी स्किन और ज्यादा खराब होती है।

आज हर कोई पिंपल्स और रुखापन समस्याओं से काफी परेशान है। चेहरे पर ग्लो पाने के लिए लड़कियां पार्लर में बहुत से रुपये खर्च कर देती है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है, इसे त्वचा के लिए काफी लाभदायक माना जाता है।

मुल्तानी मिट्टी, हाइड्रेटड ऐल्युमिनियम सिलिकेट्स का मिश्रण होती है। मुल्तानी मिट्टी में इसमें मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, लोहा, कैल्साइट, कैल्शियम आदि खनिज होते हैं। बालों व स्किन को सुन्दर बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग स्किन को चमकदार बनाने के साथ डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को कम करने में किया जाता है। ये सूर्य की किरणों और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचती है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

अगर आपके बालों में रूसी हो गई है तो मुल्तानी मिट्टी जरूर लगाए। इसका उपयोग करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में मेथी दाना का पेस्ट और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं।

चेहरे की चमक लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन का पाउडर मिलाये इस पेस्ट के चेहरे पर लगा लें, तथा बाद में सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व फेस से मुंहासे कम करते हैं। ऑयली स्किन पर इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा लाभदायक है।

अगर आप की भी त्वचा शुष्क रहती है। तो सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी ले, और उसके बाद एक चम्मच शहद और कुछ अंगूर के दाने ले। अंगूर को अच्छी तरह से मसल लें, और एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी व शहद के साथ मिक्स कर लें। थोड़ा शहद मिला ले इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

में मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है जो चेहरे पर क्लींजर करता है। मुल्तानी मिट्टी को रोजाना सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे चेहरा क्लीन रहता है।

अगर आप भी सॉफ्ट स्किन चाहते हैं। तो आप मुल्तानी मिट्टी और बादाम और दूध का उपयोग करे। फेस पैक के रूप में आपकी स्किन पर लगा ले। चेहरे को चिकना और मुलायम बनाने में भी मदद करता है।