Treatment of boils – फोड़े-फुंसी से परेशान, तो घरेलू तरीकों से करें इलाज

Treatment-of-boils

Treatment of boils

Treatment of boils – अगर त्वचा साफ सुथरी हो तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन दाग-धब्बे कई बार हो जाते हैं। प्रदूषण से शरीर पर फोड़े-फुंसी हो जाते हैं और कई बार दर्द, खुजली होती है। फोड़ा या फुंसी गांठ की तरह होता है जो कि पिम्पल की तरह लगता है।

फोड़ो-फुंसी की समस्या गर्मियों में लोगों को होती है, इसका वक्त पर इलाज न होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। गर्मी में पसीने और प्रदूषण के कारण से फोड़े-फुंसी होने लगती है। विशेषज्ञों के अनुसार फोड़े-फुंसी बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से होता है।

कई बार बरसात के मौसम में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। त्‍वचा की ऊपरी सतह पर फुंसी होती है।इंफेक्‍शन वाली जगह लाल पड़ जाता है। चार-पांच दिनों के बाद फुंसी में पस पड़ने लगती है।

फोड़े-फुंसी का घरेलू तरीकों से करें इलाज (Treatment of boils):-

हल्दी में इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते हैं जो फोड़े-फुंसी के उपचार करने में काम आती है। उपचार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच हल्दी का पाउडर लेकर उसमें पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बना ले। उसे फोड़े की जगह पर लगाएं। इसे 30 मिनट रखें फिर बाद में पानी से धो लें। इससे बहुत फायदा मिलेगा।

आयुर्वेद के अनुसार त्वचा के लिए एलोवेरा काफी लाभदायक होता है। इलाज करने के लिए एलोवेरा के गूदे को काटकर इसका पेस्ट बना लें। इसे फोड़े-फुंसी वाली जगह पर लगाएं, रोजाना दो से तीन बार लगाने पर आराम मिलेगा।

आप नारियल के तेल से भी इलाज कर सकते है इसके लिए एक से दो चम्मच शुद्ध नारियल का तेल और पंद्रहा बूंद टी ट्री ऑयल लेकर इनको मिला ले। इस मिश्रण को एक दिन में पांच बार फोड़े फुंसी की जगह पर लगाएं।

Treatment of boils

नीम फोड़े-फुंसी को कम करने में मदद करता है। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना ले। इसे फोड़े-फुंसी पर लगाकर कुछ देर के लिए रहने दें। फिर पानी से धो ले।

आप गुलाब से भी इलाज कर सकते है। अगर आपके सिर पर फोड़े फुंसियां हो रही हैं तो और गुलाब के फूलों को पीस ले और फिर लेप सिर पर लगा ले।

बेकिंग सोडा में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं इसलिए सबसे पहले बेकिंग सोडा में नमक मिलाकर पेस्ट बना लें, और इसे फोड़े फुंसी वाले जगह पर लगा ले।15 मिनट बाद सुती कपड़े से पेस्ट साफ कर ले।