Bread Cake With Oreo Recipe – 5 मिनट में बनाए बिना ओवन और बिना व्हिप्पड क्रीम के ब्रेड केक

Bread-Cake-With-Oreo-Recipe

Bread Cake With Oreo Recipe

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Bread Cake

ब्रेड 1 पैकेट
चीनी1 कप
Oreo बिस्किट2 पैकेट
दूधआवश्यकतानुसार

ब्रेड केक बनाने की विधि – How to make Bread Cake

Bread Cake With Oreo Recipe-सबसे पहले शुगर सीरप बनाने के लिए एक बर्तन में 1/2 बड़ा चम्मच चीनी और आधा कप पानी डालेंगे। अब इसे मिला लेंगे। मिलने के बाद इसे एक तरफ रख देंगे। इसके बाद एक ब्रेड का पैकेट लेंगे और अब हम ब्रेड के साइड्स को काट लेंगे।

सारी ब्रेड को ऐसे ही कर लें। अब हम Oreo बिस्किट को एक बर्तन में निकालेंगे और उनकी क्रीम निकालकर दूसरे बर्तन में डाल लेंगे।

अब इन बिस्किट को जार में ड़ालकर पीस लेंगे और इसमें 1 चम्मच पीसी हुई चीनी भी डाल लेंगे। अब इस पीसे हुए बिस्किट में धीरे-धीरे दूध डालते हुए मिलाएंगे। इसका पेस्ट गाढ़ा रखेंगे। अब इस पेस्ट को एक तरफ रख देंगे और जो बिस्किट की क्रीम निकली थी उसे लेंगे।

उस क्रीम को पहले चम्मच की सहायता से मिलाएंगे और फिर उसमे एक चम्मच हल्का गर्म दूध डालेंगे और उसे मिलाएंगे। अब हमारी क्रीम भी तैयार हो गयी है। 

Bread Cake With Oreo Recipe-अब हम लेंगे केक बोर्ड या प्लेट इस पर 4 जगह बिस्किट वाला पेस्ट थोड़ा-थोड़ा डालते है। इस पर 4 ब्रेड इस प्रकार रखेंगे की वह वर्ग आकार में आ जाए। अब इन ब्रेड पर जो शुगर सिरप बनाया था वो लगाएंगे।

शुगर सिरप लगाने के बाद इन ब्रेड पर बिस्किट पेस्ट अच्छे से लगाएंगे। इसी तरह जितना बड़ा आपको केक चाहिए उतनी ब्रेड इसी प्रकार रख कर उन पर बिस्किट पेस्ट लगाना है।

फिर अंत में ये बिस्किट पेस्ट पुरे ब्रेड केक पर अच्छे से लगाकर सेट कर लें। अब जो हमनें बिस्किट की क्रीम से जो क्रीम बनाई थी वो एक थैली में डालकर उस पर नोजल लगाकर कोई भी डिजाइन कर ले। अब हमारा बिना ओवन और बिना व्हिप्पड क्रीम के ब्रेड केक बनकर तैयार है।