
How to darken hair
How to darken hair- आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा बाद गई है। कई लोगों को बाल झड़ने और बाल सफेद होने की समस्या है। दौड़भाग, धूप, धूल, प्रदूषण, रोज बाजार में आने वाले शैम्पू और आहार में पोषण की कमी के कारण बालों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। शरीर की सुन्दरता बढ़ाने में काले घने और लम्बे बाल अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप अपने बालो के झड़ने और उनके पतला होने से परेशान हैं तो टेंशन ना ले।
और पढ़ें:-
बालों को काला कैसे करें (How to darken hair) :-
बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें बढ़ाने के लिए मेथी प्रभावी रुप से काम करता है मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों के साथ बालों के रोमछिद्रों को भी मजबूत बनाता है मेथी में प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को टूटने से बचाता है और उनमें चमक लाता है।
प्याज में एंटीमाइकोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने के साथ स्कैल्प की समस्याओं को भी दूर करते हैं इसके अलावा, प्याज सल्फर का एक बड़ा स्तोत है, जो बालों के प्रोटीन केराटिन का मुख्य तत्व है प्याज के रस को नियमित रुप से बालों में लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और ये तेजी से बढ़ते हैं। खोपरे के तेल को मुलेठी, ब्राह्मी, मेहंदी के पत्ते डाल कर उबालें और ठंडा होने के बाद बालों की मालिश करें।
कच्चा पपीता से बालों को काला कैसे करे:-
आपको कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को अपने बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
एलोवेरा जूस पिये:-
खाना खाने से आधे घंटे पहले एलोवेरा जूस पिये, ये बालों को लम्बा करने में मदद करते हैं. सिर की त्वचा की एलोवेरा से मसाज करने से भी बाल लम्बे और घने हो होते हैं।