Benefits of Lemon for skin – चेहरे पर नींबू लगाने से होंगे ये फायदे

Benefits-of-Lemon-for-skin

Benefits of Lemon for skin – चेहरे पर नींबू लगाने से होंगे ये फायदे

Benefits of Lemon for skin:- चेहरे को स्वस्थ करने के लिए कई घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाता है, सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले घरेलू उपायों में नींबू का नाम भी आता है, जो कई बेहतरीन फायदे पहुंचाने के लिए जाना जाता है।

प्राकृतिक उपाय केमिकल प्रोडक्ट्स से बेहतर हैं, लेकिन अधूरी जानकारी खतरनाक होती है। नींबू के फायदे पढ़ कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

त्वचा की रंगत निखारने तक के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू (Benefits of Lemon for skin) का रस अगर सीधा त्वचा पर लगाया जाए तो यह फायदे की जगह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण ही कई लोग इसे त्वचा और बालों के लिए आजमाए जाने वाले घरेलू नुस्खों में भी शामिल करते हैं।

चेहरे के लिये नींबू (Benefits of Lemon for skin) एक प्राकृतिक ब्‍लीच होता है। आप नींबू के छिलके का प्रयोग डेड स्‍किन, ब्‍लैकहेड को साफ करने के लिये प्रयोग कर सकते हैं।

विटामिन सी स्किन को नुकसान से बचाता है, और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है. और तैलीयपन को रोकता है। जो पसीने वाली गर्मियों के दौरान स्किन की एक आम चिंता है।

स्किन की देखभाल के लिए. इसमें मौजूद विटामिन सी मुक्त कणों से लड़ने, उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर करता है।

आपके शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है। शरीर से सभी विषैले पदार्थों को निकाल बाहर करता है। नींबू (Benefits of Lemon for skin) पानी हर दिन सुबह की पहली ड्रिंक के रूप में लेने से आपकी त्वचा सुंदर और निरोग बनती है।

स्किन जलने की परेशानी:-

हेल्दी स्किन में थोड़ा-सा एसिडिक पीएच होता है। जो, बैक्टेरिया और यीस्ट को खत्म करता है। अगर इसे अधिक मात्रा में लगाया जाए तो, स्किन को नुकसान हो सकता है।

ये डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है, इसके लिए आपको एक चम्मच नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाना है। इसके बाद इस मिश्रण से बालों को धो ले।

स्किन को ये फायदे देता है नींबू

नींबू में मौजूद विटामिन-सी

नींबू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को डार्क पैच और दाग धब्बे से बचाने में मदद करता है, जिसकी वजह से त्वचा में निखार आ सकता है।

नींबू के छिलके और चीनी

नींबू के छिलके के पाउडर में शुगर मिक्स कर दें। इस स्क्रब का इस्तेमाल आप नहाने से पहले कर सकती हैं। ये स्क्रब चेहरे की सफाई करने के साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी लाएगा।

प्राकृतिक गोरापन

प्राकृतिक लाइटनिंग एजेंट होने के कारण यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। नींबू के रस का सीधे या फिर फेस पैक के जरिए त्वचा पर लगाएं। इससे दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे।

पिंपल्स के लिए नींबू

नींबू का रस मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करता है, हालांकि, कभी भी नींबू को सीधे अपने पिंपल्स पर रगड़ने की गलती न करें क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है।

अधिक मात्रा में इस्तमाल करने से होते है ये नुकसान

नींबू का रस स्किन की संवेदनशीलता बढ़ा देता है। सूरज की किरणों से स्किन को अधिक नुकसान और सनबर्न जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं।

हफ्ते में एक या दो दिन ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसीटिव है तो नींबू के रस का इस्तेमाल करने से बचें।