Feed these five things to improve child’s brain अगर बच्चे का दिमाग तेज करना चाहते हैं, तो प्रतिदिन खिलाएं ये 5 चीजें

Feed-these-five-things-to-improve-child’s-brain

हर माता-पिता की चाहत होती है कि हरा बच्चा तेज और बुद्धिमान हो.इसके लिए माता-पिता अपने बच्चे को कई तरह के आहार का सेवन कराते हैं. जिससे बच्चे को भरपूर विटामिन्स मिले। उसका स्वास्थ ठीक रहे और उसका दिमाग तेज हो।उसका शारीरिक विकास अच्छे से हो सके।लेकिन अगर जानकारी नही हो तो फ़ास्ट फ़ूड जैसे गलत आहार खिलाने से बच्चे का स्वास्थ बिगड़ सकता है।तथा बुद्धि का विकास ठीक से नहीं हो पाता।जिस वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मैं बताउंगा जिसका सेवन नियमित कराने से बच्चे का दिमाग(child’s brain ) तेज करने में मदद मिलेगा.और बच्चे का शरीर स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा.
तो चलिए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में-

1 .दूध-

बच्चे के लिए दूध का सेवन अमृत के समान फायदेमंद होता है.क्योंकि दूध में कई विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं.जो बच्चे के विकास में मददगार होती है.दूध में कैल्सियम की भरपूर मात्र पाई जाती है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है.और बच्चे का दिमाग भी विकसित होता है.जिसके वजह से बच्चे का दिमाग तेज होता है.इसलिए बच्चे को रात को सोने से थोड़ी देर पहले अपने बच्चे को दूध जरुर पिलाना चाहिए.इससे बच्चा स्वास्थ रहेगा और बच्चे का मानसिक विकास सही होगा.

2 .अनार-

बच्चे के दिमाग को विकसित करने के लिए अनार भी फायदेमंद होता है.क्योंकि अनार में आयरन फाइबर की भरपूर मात्रा होती है.जो बच्चे के शरीर में रक्त संचार को ठीक रखती है.इससे बच्चे का दिमाग ठीक से विकास करता है.और बच्चे का मेमोरी पावर तेज होता है.इसलिए बच्चे के आहार में अनार जरुर शामिल करें.

3 .सेब-

आप अपने बच्चे का दिमाग तेज करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह की डाईट में सेब जरुर शामिल करें।क्योंकि सेब में क्लोरिन,फाइवर के साथ मैग्नेशियम पाया जाता है.जो बच्चे के दिमाग के साथ इम्युनिटी पॉवर को बढाता है.जिस वजह से बच्चे का दिमाग तेज बनता है।साथ ही नियमित सेब का सेवन करने से बच्चे का विकास ठीक से होता है.बच्चे का शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है.

4 .चुकंदर-

कई ऐसे बच्चे होते हैं जिनके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी रहती है.जिससे बच्चे एनिमियां के शिकार हो जाते हैं.जिस वजह से बच्चे का दिमाग ठीक से विकसित नही हो पाता है।इसलिए बच्चे के शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए उन्हें आहार में चुकंदर का सलाद या जूस शामिल करना चाहिए।क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा अधिक पाई जाती है।जो बच्चे के शरीर में खून की कमी नही होने पाती है.और बच्चा स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का निर्माण होता है।जिससे बच्चे का दिमाग तेज रहता है।

5 .बादाम-

बच्चे का दिमाग तेज करने में बादाम का सेवन अहम भूमिका निभाता है.क्योंकि बादाम में फाइबर और कैल्सियम के साथ अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं.जो बच्चे में आईक्यू लेबल को बढ़ाने का काम करते हैं.बादाम के सेवन से बच्चों में कैल्सियम की कमी नही होती है।जिससे हड्डियाँ मजबूत होती है.इसलिए आप अपने बच्चों को बादाम का सेवन जरुर कराएँ।इसके लिए रोजाना बादाम को पानी में भिगोंकर उसे खिलाएं.इससे आपका बच्चा स्वास्थ और दिमाग का तेज होगा।

अगर आपने इन पांच आहार को अपने बच्चे के भोजन में शामिल कर दिया तो मैं निश्चित रूप से विश्वास दिला सकता हूं कि आपके बच्चे का शारीरिक विकास तो अच्छा होगा ही साथ ही वह पढ़ने में अव्वल हो जाएगा।
अगर आपका बच्चा मंदबुद्धि है तो आप उसको आयुर्वेद की सारस्वतारिष्ट एवं ब्राह्मी वटी (स्वर्ण युक्त )महा औषधि का सेवन भी करा सकते हैं ।
यह महा औषधि आयुर्वेद में बहुत सुप्रसिद्ध मानी जाती है।कमाल का असर दिखाती है।