यात्रा के दौरान बस, कार में उल्टी क्यों होती है, जानिये घरेलू उपाय

why-does-the-bus-vomit-in-the-car
why-does-the-bus-vomit-in-the-car

जब कभी हमारा शरीर किसी ऐसी चीज को ग्रहण कर लेता है जो संक्रमित हो, तो ऐसे में शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र उसे उल्टी के माध्यम से शरीर के बाहर भेज देता है।

सफर के दौरान हमारे दिमाग को शरीर के अलग अलग हिस्सों से कई अलग-अलग सिगनल मिलते है, इससे हमारे शरीर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है।

इसी वजह से घबराहट, जी मचलना और Vomit (उल्टी) जैसी समस्याएं होने लगती है।

उल्टी को रोकने का घरेलू इलाज:-

  1. अदरक और नींबू के रस की मात्रा बराबर मात्रा में डालकर रस तैयार कर लें।
  2. अदरक और प्याज का रस एक चम्मच मिलाकर पिएं।
  3. एक चम्मच अदरक के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक, और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीने से भी उल्टी आनी बंद हो जाती है।