Dhanteras Shayari – धनतेरस पर शायरीयाँ

Dhanteras-Shayari

Dhanteras Shayari

Dhanteras Shayari– भगवान धन्वन्तरि का जन्म ‘कार्तिक कृष्ण पक्ष’ की त्रयोदशी के दिन हुआ था इसी दिन को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जानते हैं। भगवान धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था इसलिए इस दिन लोग बर्तन या चाँदी-सोने के समान खरीदते हैं। ऐसा मान जाता हैं कि इससे धन में कई गुणा वृद्धि होती हैं।

चांदी, या स्टील के बर्तन खरीदने के पीछे यह मान्यता हैं कि यह चंद्रमा का प्रतीक होता हैं जो शीतलता प्रदान करता हैं और मन में संतोष रुपी धन का वास होता हैं। संतोष ही सबसे बड़ा धन होता हैं जिसके पास संतोष है वही स्वस्थ है और वही सुखी हैं।

Dhanteras Shayari

धनतेरस के दिन बाजार में भीड़ बढ़ जाती है। लोग नये-नये कपड़े पहनकर स्टील, चांदी, सोने या कोई अन्य समान जरूर खरीदतें है। खरीददारी करने से ख़ुशी मिलती है। अमीर-गरीब सभी लोग खरीददारी करते है। सबके चेहरे पर मुस्कान होती है। ये त्यौहार हमारे जीवन जीने के मूल्यों को बढ़ा देते है। अपने परिवार वालों को, रिश्तेदारों को, दोस्तों को धनतेरस की शुभकामनाएं भेजे।

Dhanteras Shayari

(1)
दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा
आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी धनतेरस!

(2)
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहेते हे हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त!

(3)
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक
अरमान हो माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक बधाई!

(4)
ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो!

(5)
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!

(6)
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें!

(7)
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई….!

(8)
घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार!

(9)
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस!

(10)
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज!

(11)
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये!

(12)
धनतेरस का शुभ दिन आया,सबके लिए नयी
खुशिया लाया लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर
में और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!

(13)
धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,सबके घर में
खुशियाँ लाता है, गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है
धनतेरस की बधाई!

(14 )
बाज़ारों में हो रहा शोर है ,
धनतेरस की महक चारों ओर है।
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है!

(15 )
सोने-सा हो आपका जीवन,
अच्छा बना रहे तन-मन
ठीक हो आपके सभी बिगड़े काम,
इस धनतेरस मेरा शुभ प्रणाम!