Christmas Shayari
Christmas Shayari- क्रिसमस एक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई इस दिन ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते है। एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई देते है।
और पढ़ें:-
Christmas Shayari
यहाँ हम क्रिसमस शायरी लेकर आए है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनायें देने के लिए कर सकते हैं।
क्रिसमस डे एक वार्षिक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में है, जो ईश्वर का पुत्र है। यह त्यौहार प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है।
Christmas Shayari
(1)
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
(2)
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
(3)
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।
(4)
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों से आसमान को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
(5)
मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना और,
प्यार से क्रिसमस मनाना।
(6)
हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…
Merry Christmas
(7)
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…
Merry Christmas
(8)
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह.
Merry Christmas
(9)
गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…
Merry Christmas
(10)
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
(11)
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार
सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
(12)
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
(13)
क्रिसमस आये बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला!
(14)
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
क्रिसमंस की हार्दिक शुभकामनाएं
(15)
रब ऐसी क्रिसमिस बार-बार लाये,
क्रिसमिस पार्टी में चार चाँद लगाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें