Happy Diwali Shayari – दिवाली पर शायरी

दिवाली पर शायरी

Happy Diwali Shayari

दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला बड़ा त्योहार है। कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली यानी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।इस दिन माँ धन लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। दीपावली की रात्रि में सोना नहीं चाहिए। पूरी रात्रि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करनी चाहिए।

लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान होता है जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न के दौरान लक्ष्मी पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है। इसीलिए लक्ष्मी पूजा के लिए यह समय सबसे उपयुक्त होता है। वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है और दीवाली के त्यौहार के दौरान यह अधिकतर प्रदोष काल के साथ अधिव्याप्त होता है।

पूजन सामग्री

रोली,मौली, चावल, पान ,कुमकुम,केसर, धुप, इलाची, लोंग, सुपारी, कपूर, कलश, माला, रोइ, कलावा, नारियाल, शहद, दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ ,गेहू, चन्दन, सिन्दूर, घृत, पंचामर्त, चांदी का सिक्का, दीपक, घी, चोकी , खील ,बताशे, मिठाई, थाली, आसन, लक्ष्मी जी, गणेश जी की मूर्ति या चित्र आदि।

Happy Diwali Shayari

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।

लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से।

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो, माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो, सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो।

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।

दीप जलते जगमगाते रहे हम
आपको आप हमे याद आते रहे जब
तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप
यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे।

ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार।

जब तक जिंदगी है दुवा है हमारी,
चाँद तारे झुके क़दमों मैं तुम्हारी,
इस दिवाली तुम्हारे दिल भी हो साफ,
जो भी गलती हो उसको करो माफ़।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।