Happy Birthday Shayari Wishes
Happy Birthday Shayari Wishes- अपने लोगो को जन्मदिन पर Happy birthday shayari भेजकर, wish करना बहुत अच्छा लगता हैं जन्मदिन, हर किसी के लिए बहुत ही खास दिन होता हैं क्योकि साल में एक ही, ऐसा दिन होता है जो उन्हें Special महसूस कराता हैं इसलिए क्यों न birthday shayari भेजकर wish किया जाए जो सभी को बहुत ही पसंद आता है।
इसलिए अगर आप भी किसी को उनके स्पेशल होने का एहसास दिलाना चाहते है और अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाना चाहते है तो आपको भी उन्हें सबसे पहले happy birthday shayari भेजकर उन्हें ये एहसास दिलाना चाहिए की उनकी मौजोदगी आपकी जिंदगी में कितनी मायने रखती है।
Happy Birthday Shayari Wishes
(1)
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
(2)
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday
(3)
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
(4)
हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…
जन्मदिन की बधाई हो…
(5)
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
Happy Birthday
(6)
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता
तो जरुर मंगवाता माली से,
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ.
Happy Birthday
(7)
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे अंबर का एक तारा,
तो ऊपर वाला देदे सारा आसमा आपको!!
Happy Birthday
(8)
आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास” ❤️
क्यूँकि आप होते हैं
हमेशा सबके दिल के “पास”… ????और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
Happy Birthday
(9)
हर बार ये प्यारा दिन आए,
हर बार ये मेरा दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
हर साल खुशिया हो एक हज़ार
Happy Birthday
(10)
यार तेरी Friendship का कोई जवाब नहीं,
मेरे जिगरी दोस्त तुझको क्या उपहार दूं,
तू तो खुद ही एक हिरा है,
तेरे सामने हर कोई जलजीरा हैं
हैप्पी बर्थडे दोस्त..