Mother’s Day – जानें मातृ दिवस का महत्व

Mother’s-Day

Mother’s Day

Mother’s Day- हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा। ये दिन मां को समर्पित होता है। एक मां अपने बच्‍चों की पर‍वरिश करने के साथ उसमें संस्‍कार पिरोने का काम करती है, उसके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए दिन-रात मेहनत करती है।

मां के इस समर्पण और त्‍याग को सम्‍मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को मां के लिए खास बनाने के लिए बच्‍चे कई दिन पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मदर्स डे को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और इसे मई के दूसरे रविवार को ही क्‍यों मनाया जाता है।

क्‍यों मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे

मां की मौत के बाद एना ने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा भी एक मां की तरह की।

उनकी सेवा भावना को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया और मदर्स डे मनाने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृति दे दी। अमेरिकी संसद में कानून पास कर इस दिन को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाने का ऐलान कर दिया गया और 9 मई 1914 को औपचारिक रूप से पहला मदर्स डे मनाया गया।

तब से हर साल ये दिन मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। पहले ये दिन केवल अमेरिका में सेलिब्रेट होता था, लेकिन अब यूरोप, भारत आदि कई अन्‍य देशों में भी मनाया जाने लगा।

Mother’s Day का इतिहास

मातृ दिवस मनाने का विचार सबसे पहले साल 1900 में आया।

साल 1908 में संयुक्त राज्य अमेरिका की एक महिला अन्ना जार्विस ने अपनी मां की याद में सबसे पहले Mother’s Day मनाया। अन्ना जार्विस ने अपनी मां को 1905 में ही खोया था।

उसके बाद धीरे धीरे अमेरिका के कई हिस्सों में इस दिन को मनाया जाने लगा और साल 1914 में, अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मातृ दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया।

भारत में तो प्राचीन काल से ही माताओं का एक विशेष स्थान रहा है यहां अपनी हर सफलता के पीछे अपनी मां का विशेष महत्व माना जाता है।

Mother’s Day Shayari

(1)
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान
मदर्स डे की शुभकामनाएं…

(2)
“भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने माँ बनायी।
हैप्पी मदर्स डे।”

(3)
“रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी…
मदर्स डे की शुभकामनाएं।”

(4)
न अपनों से खुलता है,
न गैरो से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाजा है,
माँ के पैरो से खुलता है।
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

(5)
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

(6)
किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखा,
कबूल हुई उसी की दुआ जिसने मां को अपने पास रखा।

(7)
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है,
बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है,
होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है,
ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ” होती है।
हैप्पी मदर्स डे

(8)
पूछता है जब कोई मुझसे कि,
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहां.?
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है
“माँ”

(9)
हर दुख सह कर अपने बच्चे को पालती है,
यूँ ही नहीं मां योद्धा कहलाती है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं

(10)
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

(11)
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!