Hindi Day Shayari
Hindi Day Shayari – हिंदी अपने देश हिंदुस्तान की पहचान है। यह देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इसीलिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। हर साल हम 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं।
Hindi Day Shayari
हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए तत्कालीन भारतीय सरकार ने 14 सितंबर 1949 से प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने अनुरोध किया था।
Hindi Day Shayari
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं
और हम इसकी शान हैं, दिल हमारा एक हैं
और एक हमारे जान हैं. हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी।
हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी
हमारी एकता और अखंडता ही
हमारे देश की पहचान है,
हिन्दुस्तानी हैं हम और
हिंदी हमारी जुबान है।
ये बोली आन है मेरी, विरासत मान मेरा है
यही पहचान है अपनी, यही अभिमान मेरा है
किसी भी और भाषा में, करें संवाद क्यों मित्रो
हमारी शान है हिंदी, ये हिंदुस्तान मेरा है।
हिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है हिन्दी ही जिसका नारा है