Happy new year shayari – नव वर्ष के लिए शायरी

Happy-new-year-shayari

Happy new year shayari

Happy new year shayari:- पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है।

बधाइयाँ दे सकते हैं और नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं।

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा,
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा,
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा,
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा।

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का,
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना।

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन सबकी दुआएं मिलें.
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये।

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2021 का,
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना।

नये साल की नयी उमंग है,
नया जोश है नया तरंग है,
आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है।

मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम,
जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम,
उम्मीदों की है छटा फिर छाई,
भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई।

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की शुभकामनायें।