Happy Holi Shayari – होली शायरी

Happy-Holi-Shayari

Happy Holi Shayari

Happy Holi Shayari- हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली 2022. होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगों भरी शुभकामनाएं। यहाँ हम आपके लिए Holi Shayari in hindi लेकर आए है जिनकी मदद से आप भी अपने चाहने वालों को Holi Wish कर सकते है।

इस दिन सभी एक-दुसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते है। इससे पता चलता है कि होली सबको मिलकर रहने का सन्देश देती है।

इस पोस्ट में हमने होली पर शायरी लिखी है, आपको इनमें से जो शायरी सबसे अच्छी लगे उसे अपने प्रिय को भेजें और होली की बधाई दें।

Happy Holi Shayari

(1)
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली…

(2)
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली

(3)
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

(4)
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक शायरी

(5)
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

(6)
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

(7)
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली

(8)
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।

(9)
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।

(10)
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।