Valentine day 2022 – वैलेंटाइन डे शायरी 2022

Valentine-day-2022

Valentine day 2022 – वैलेंटाइन डे शायरी 2022

Valentine day 2022:- आपके साथ Happy Valentine Day Shayari in Hindi को शेयर कर रहे हैं. आप इन Romantic Valentine Day Shayari को अपने Love, Boyfriend, Girlfriend को Facebook & Whatsapp पर Share करके Celebrate कर सकते हैं।

वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार, जो आपको उपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है।

मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुच्छ याद नहीं,
में ग़ुलाब हूँ तेरे तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं।।

होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते,
स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।।

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।।

जरूरत ही नहीं अल्फाज की,
प्यार तो चीज है बस एहसास की,
पास होते तो मंजर ही क्या होता,
दूर से ही ख़बर है हमे आपकी हर सांस की।।

मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुच्छ याद नहीं,
में ग़ुलाब हूँ तेरे तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं।।

आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,
जहाँ फिर से कोई कहानी बने,
जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे,
और फिर कोई मीरा दिवानी बने।।

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंख में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।।

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम,
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।

तुमसे जितना प्यार था, हमसे काई जायदा तुमसे कभी-कभी,
नफ़रत भी होने लगती हैं,जब तुम किसी और से बात करती हो,
उसके साथ हस्ती हो और प्यार करती हो,
मैं ये बरदास्त नहीं कर सकता,
केवल तुम्हारी थी जिस-से मैंने सच्चा प्यार करता हूं।।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।।