Raksha Bandhan Shayari – रक्षाबन्धन पर भाई और बहन की शायरी

Raksha-Bandhan-Shayari

Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari- दोस्तों आज हमने रक्षाबंधन शायरी लिखी है, भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है अगर कोई एक परेशानी में होता है तो दूसरे को दर्द होता है।

Raksha Bandhan Shayari

बहन की शादी हो जाने के बाद बहन भाई से दूर चली जाती है फिर वह सिर्फ रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर ही वापस आती है। इस दिन भाई बहन एक दूसरे से गले मिलते है और कभी-कभी तो पुराने दिनों को याद करके रो भी पड़ते है।

भाई-बहन के इस अनोखे रिश्ते को लेकर हमने रक्षाबंधन के पर्व पर शायरी लिखी है जो कि आपको पसंद आए तो अपने भाई और बहन से शेयर करना ना भूले।

Raksha Bandhan Shayari

(1)
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी ज्यादा नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमाँ से उतरी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना।
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना।

(2)

भाई की कलाई पर, बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में, भाई का तिलक।
पवित्र रिश्ते का, गंगा की धारा-सा संगम
बहन का प्यार, भाई का दुलार रक्षाबंधन।

(3)

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
कि भाई आप सदा खुश रहो।

और पढ़े:- रक्षाबंधन का त्यौहार और महत्व

(4)

अब हर भाई के हाथ पर होगा।
रंग बिरंगे रेशम का तार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने।
आया है रक्षाबन्दन का त्यौहार।

(5)

हर गली फूलो से सजा रखी है।
हर गली में लड़कियां बैठा रखी है।
ना जाने किस गली से गुजरेंगे आप।
इसलिए हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी है।

(6)

साल भर फ़िक्र करता है।
लेकिन कभी नहीं दिखलाता है।
वो भाई भी आज खूब प्यार लुटाता है।
इसलिए तो, रक्षाबंधन इतना खास कहलाता है।

(7)

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है।
हर परेशानी में बहन के साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

(8)

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।

(9)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा।
तब एक बात से जरूर घबराया होगा।
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का,
तब खुदा ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

(10)

ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“रक्षाबन्दन” के त्यौहार से।

(11)

तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।

(12)

आसमान में सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी बहना,
किसी की नज़र न लगे तुझे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी बहना।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।।

(13)

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ मेरी प्यारी बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं।
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।

(14)

सब से अलग हैं भैया मेरा।
सब से प्यारा है भैया मेरा।
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब कुछ होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

(15)

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्यौहार।