Mahashivratri Shayari
Mahashivratri Shayari- जैसा की आप सभी जानते है भगवान् शिव की हिन्दू धर्म में कितनी मान्यता है, भोलेनाथ के प्रति लोगो के मन में बहुत श्रद्धा है। इसी के चलते पुरे साल अलग अलग रूप में भगवान शिव और उनकी महिमाओं को अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है, इसी में से एक त्यौहार है “महाशिवरात्रि” जो साल के शुरूआत फरवरी महीने में आता है।
इसी त्यौहार को लोग अपने-अपने तरीके से मानते है, कुछ पूरा दिन व्रत पूजा रखते है, तो कुछ लोग फलिहार वितरित करके भगवान शिव को अपनी श्रद्धा अर्पण करते है।
चुकी हम सभी जानते है भगवान शिव का सबसे लोकप्रिय चढ़ने वाली चीज है भांग और इसी भांग सेवन भी भक्त करते है, महाशिवरात्रि के दिन भी भांग का खास महत्त्व होता है, इस दिन लोग भगवान् शिव को भांग चढ़ाते है उनका श्रृंगार करते है, उनकी यात्रा निकालते है।
तो देखा न दोस्तों ये भगवान शिव का कितना बड़ा त्यौहार है, इसीलिए हम इस त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए आपके लिए लाये है एक से बढ़कर एक Shivratri Shayari
Mahashivratri Shayari
(1)
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
(2)
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल.. .
Happy Maha Shivaratri
(3)
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
हरहरमहादेव
Happy Maha Shivaratri…
(4)
ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है…
बस शौक बन गया है #महादेव तेरी यादो को बयान करना…
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें।
(5)
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
(6)
शिव की महिमा अपरं पार
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
(7)
पी के भांग ज़मा लो रंग,
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
(8)
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है।
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।
(9)
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर
Happy Mahashivaratri
(10)
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम हैं
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम हैं
शिव शम्भू की जिसने दिल से हैं की पूजा
शंकर भगवान ने उसका संवारा काम हैं।