Roop Chaturdashi Shayari – नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस शायरी

Roop-Chaturdashi-Shayari

Roop Chaturdashi Shayari

Roop Chaturdashi Shayari- रूप चतुर्दशी का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। रूप चतुर्दशी को यम चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यह त्यौहार धनतेरस के अगले दिन और दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है।

Roop Chaturdashi Shayari

इस पर्व को लोग छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी के रूप में बी मनाते है। इस दिन यमराज की पूजा करने और व्रत रखने की परंपरा है। रूप चतुर्दशी के इस पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई दें।

Roop Chaturdashi Shayari

(1)
रूपहले तुम्हारे चेहरे पर
चौदहवी का चाँद मुस्काये
हो विष्णु की ऐसी कृपा
स्वर्ग सा आनंद दे जाये
“हैप्पी नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस”

(2)
नरक के रास्ते ले जा रहा पाप
तो हो जाये आप से दूर
जीवन पकड़े स्वर्ग की राह
रूप निखरे आज भरपूर
“हैप्पी नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस”

(3)
जैसे नरकासुर किया अंत
वैसे अंत करे विष्णु आप की बुराई।
सौंदर्य व स्वच्छता के साथ
दीप लाये स्वर्ग जाने वाली अच्छाई।।
“हैप्पी रूप चौदस व नरकचतुर्दशी”

(4)
चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
“रूप चतुर्दशी और दिवाली मुबारक”

(5)
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
“हैप्पी रूप चतुर्दशी”

(6)
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

(7)
दीयों के संग
खुशियों के रंग
हो जाए मलंग
लेके नयी उमंग
“नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं”

(8)
सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
“नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं”

(9)
धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
“हैप्पी छोटी दिवाली”

(10)
सजे रूप सौंदर्य अपार
स्वर्गगामी हो यह संसार
पल पल हो आपका मजेदार
सदा मुस्काते रहो सपरिवार
“रूप चौदस व नर्क चतुर्दशी की शुभकामना”