Independence Day Shayari
Independence Day Shayari- भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1947 में देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। इस साल 15 अगस्त के दिन देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
Independence Day Shayari
15 अगस्त का दिन देश की आजादी के साथ ही उन वीर सपूतों के बलिदान का भी प्रतीक है, जिन्होंने अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी थी।
(1)
Independence Day Shayari
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
(2)
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
(3)
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
(4)
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
(5)
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
(6)
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
चाहें कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
(7)
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
(8)
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
(9)
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
(10)
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
(11)
जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है।
(12)
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
(13)
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखो।
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो।
(14)
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
(15)
ना सिर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जिये
सच में जिन्दगी है वही
एक सच्चे भारतीय की तरह जिओ
जय हिंद।।
(16)
तैरना है तो समुन्दर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है.
वन्दे मातरम।।
(17)
अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिये मेरा भारत महान है
जय हिंद जय भारत
Happy Independence Day 2021
(18)
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की दाता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
(19)
ना सरकार मेरी है।
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ
और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
जय हिन्द !!
(20)
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
जय हिंदी जय भारत
!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!