Little bird story – छोटी चिड़िया की कहानी

Little-bird-story

Little bird story

Little bird story:- एक समय की बात है. एक बहुत बड़ा और बहुत घना जंगल था, जिसमें हर तरह के छोटे-बड़े जानवरों और पक्षियों का बसेरा था। उसी जंगल के एक पेड़ पर घोंसला बनाकर एक नन्हीं चिड़िया भी रहा करती थी।

वह अकेली ही रहती थी एक दिन उस जंगल में भीषण आग लग गई। समस्त प्राणियों में हा-हाकार मच गया। सब अपनी जान बचाकर भागने लगे। नन्हीं चिड़िया भी आग की चपेट में आ गयी उसे भी अपना घोंसला छोड़ना पड़ा।

वह जंगल की आग देखकर घबराई नहीं। वह तुरंत नदी के पास गई और अपनी चोंच में पानी भरकर जंगल की ओर लौटी पड़ी। आग में पानी छिड़ककर वह फिर नदी की ओर गई, वह बार-बार वह जंगल की आग में पानी डालने लगी।

जब बाकी जानवरों ने उसे ऐसा करते देखा, तो हँसने लगे और बोले, “अरे चिड़िया रानी, ये क्या कर रही हो? चोंच भर पानी से जंगल की आग बुझा रही हो, मूर्खता छोड़ो और प्राण बचाकर भागो।

उनकी बातें सुनकर नन्हीं चिड़िया बोली, “तुम लोगों को भागना है, तो भागो. मैं नहीं भागूंगी। ये जंगल मेरा घर है, चिड़िया की बात सुनकर सभी जानवरों के सिर शर्म से झुक गए। उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।

सबने नन्हीं चिड़िया से क्षमा मांगी और फिर उसके साथ जंगल में लगी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और जंगल में लगी आग बुझ गई।

सीख (Moral of the story)

बिना प्रयास के कभी हार नहीं मानना चाहिए।