A Clever Cap Seller – एक चतुर टोपी विक्रेता

A Clever Cap Seller

A Clever Cap Seller

A Clever Cap Seller- एक बार एक सोहन नाम का एक चतुर टोपी विक्रेता(Clever Cap Seller) था। वह गाँव-गाँव जाकर अपनी टोपियाँ बेचा करता था और इसी से वह अपना और अपने परिवार का गुजारा किया करता था।

एक बार वह अपनी टोपियां बेचने किसी गांव में गया। गर्मी भी बहुत थी और वह बहुत थक भी गया। उसने एक बड़ा विशालकाय पेड़ देखा। उसने सोचा की थोड़ी देर यही पर विश्राम कर लिया जाये और उसने अपनी टोकरी नीचे रखी और पेड़ के नीचे बैठ गया। बहुत ज्यादा थकान की वजह से उसे नींद आ गयी।

उस विशालकाय पेड़ पर कुछ बंदर थे। अचानक बंदरों की नजर उस टोपी विक्रेता की टोपियों पर पड़ी। अब आपको पता तो होगा ही कि बंदर बहुत ही शैतान होते हैं। बंदर नीचे आए और उस टोपी विक्रेता की टोपियां लेकर पेड़ पर चढ़ गये।

A Clever Cap Seller

थोड़ी देर के पश्चात जब टोपी विक्रेता नींद से जागा। तो उसने देखा उसकी अपनी टोपियाँ गायब है। वह इधर उधर भागने लगा अचानक उसकी नजर पेड़ पर बैठे बंदरों पर गई। उसने देखा कि बंदर उसकी टोपियों के साथ खेल रहे हैं।

अब वो बेचारा क्या करे वो बन्दरो को बोलने लगा की मेरी टोपियां दे दो। लेकिन बंदरो ने ऐसा नहीं किया।

उसके दिमाग में एक आईडिया आया। उसने अपनी टोपी उतारी और टोपी को कभी इधर घुमाने लगा तो कभी उधर घुमाने लगा।

बन्दर भी वैसा ही करने लगे अब उसने अपनी टोपी को जमीन पर फेंक दिया। बंदरो ने भी वैसा ही किया। टोपी विक्रेता ने सारी टोपियों को उठाया और वह से चला गया।

वह बहुत प्रसन्न था।

शिक्षा(Moral) :- कभी हिम्मत मत हारो।