Bundle of Wood – लकड़ियों का गट्ठर

Bundle-of-Wood

Bundle of Wood

Bundle of Wood:- एक गाँव में एक वृद्ध पिता अपने तीन पुत्रों के साथ रहता था। उसके तीनो पुत्र बहुत आलसी थे और वे आपस में झगड़ते रहते थे।

एक दिन की बात है पिता ने सब बच्चों को बुलाया। अपने बड़े पुत्र से पिता ने वह गट्ठर तोड़ने के लिए कहा। अपनी पूरी शक्ति लगाकर भी वह उसे तोड़ने में असफल रहा।

उन्होंने बारी-बारी से अन्य पुत्रों ने भी अपना जोर आजमाया पर सभी असफल रहे। बाद में पिता ने गट्ठर को खोलकर उन्हें एक-एक लकड़ी उठाने के लिए कहा।

सभी पुत्रों ने गट्ठर में से एक-एक लकड़ी उठा ली। पिता ने पुत्रों से कहा, “इन्हें तोड़ो।” सबने बड़ी सरलता से अपनी-अपनी लकड़ियाँ तोड़ डालीं और आश्चर्य से पिता की ओर देखने लगे ।

पिता ने कहा, “मेरी मृत्यु के पश्चात् तुम सब इसी गट्ठर की तरह इकट्ठे रहना। आपस में कभी लड़ाई नहीं करना। हमे एकता बनाए रखना चाहिए।

कोई भी शक्ति तुम्हें तोड़ नहीं पाएगी। यदि अलग हो जाओगे तो उस लकड़ी की भांति तुरंत टूट जाओगे।” पुत्रों को बात समझ आ गयी और उन्होंनें प्रेम से साथ रहने का वादा किया।