Guest at Home
Guest at Home:- केशव अपनी पत्नी सीमा और अपनी मां, के साथ रहता था, गर्मियों की छुटियों में केशव की बुआ फूफा अपने लड़के सोनू के साथ उनके घर रहने आए घर आते ही फूफा जी केशव से बोले की यहा तो बहुत गर्मी है।
घर में कोई AC नही है क्या? केशव की मां ने बोला की भाईसाहब अभी कुछ दिन पहले ही केशव ने अपने कमरे में AC लगवाया है। ये बात सुनते ही फूफा जी अपने बेटे से बोले की सारा सामान केशव के कमरे में ही ले चलो केशव और उसकी पत्नी सीमा चुप रहे। क्योंकि उन्होने सोचा की कुछ दिनों की ही तो बात है।
इस तरह बुआ,फूफा जी को केशव के घर रहते 1 महीना हो गया था। केशव ने अपनी मां से पूछा की बुआ जी कब जाने वाली है। हम कब तक ऐसे ही हॉल में ही सोते रहेंगे। केशव की मां बोली बेटा रिश्तेदारी का मामला हैं। हम कुछ कह भी तो नही सकते, केशव की पत्नी सीमा बोली की वह सब तो ठीक है लेकिन उनका छोटा लड़का सोनू सारा दिन घर में उधम करता रहता है।
कल तो उसने नया सोफा बुरी तरह से फाड़ दिया। केशव इस बात पर बहुत गुस्सा हुआ की उसने नया सोफा फाड़ दिया वह अपनी पत्नी से बोला की तुम सोनू को ऐसा करने से रोकती क्यों नही सीमा बोली जब से बुआ, फूफा जी आए है। कुछ खाने की डिमांड करते है, जिससे मेरा और मां जी का सारा दिन तो रसोई में ही बीत जाता है।
केशव ने कहा अभी जाकर फूफा जी से पूछता हु की वे कब जायेगे केशव ने फूफा जी से कहा की 1 महीना हो गया है आपकी छुट्टियां खत्म हो गई है। फूफा जी बोले मेने जोब छोड़ दी है। अब में बिजनेस करने की सोच रहा हु।
Guest at Home
आप यह काम मुझ पर छोड़ दो उसी रात बुआ फूफा जी छत पर थे। तभी उनका लड़का सोनू चिल्लाते हुए बोला की अभी मेने एक चुड़ेल देखी है। तभी एक चुड़ेल वहा आ गई और बुआ और फूफा जी को बोली की तुम में से कोन मेरा मेरा भोजन बनेगा वह दोनो बहुत डर गए और वहा से भाग गए बाद में सीमा ने चुडेल का मोखौटा उतारा बुआ के परिवार के जाने के बाद राहत मिली सीमा की सास ने सीमा से कहा की तू तो बड़ी अच्छी चुड़ेल बनती है और सब हंसने लगे।
सीख हमे किसी रिश्ते का गलत फायदा नहीं उठाना चाइए।