Chauth Mata Bhajan
Chauth Mata Bhajan- मैया तार देरी , मेरी पड़ी, भंवर में नैय्या ।। टैर।।
मैया प्रथम में तुम्हें मनाता, धूप दीप नैवेद्य चढ़ाता ।
व्रत तेरा करता गुण गाता कारज सारदे री ।। मेरी•••
मैया आदि शक्ति भय हरनी, सब दुनियां को पैदा करनी।
भक्त जनों की मनसा भरनी, संकट टार दे री।। मेरी•••
माता तू है आदि भवानी, महिमा तेरी सब जग जानी।
ब्रह्मा विष्णु शेष बखानी, कर उपकार दे री।। मेरी•••
जय जय माता चौथ भवानी,कर पूजा तेरी कहूं कहानी।
विप्र भावना महिमा बखानी, विमल विचार दे री।। मेरी•••