Precious Words on Diwali – दिवाली पर अनमोल विचार

Precious-Words-on-Diwali

Precious Words on Diwali

Precious Words on Diwali:- दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला बड़ा त्योहार है। कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली यानी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।इस दिन माँ धन लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। दीपावली की रात्रि में सोना नहीं चाहिए। पूरी रात्रि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करनी चाहिए।

Precious Words on Diwali

लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान होता है जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न के दौरान लक्ष्मी पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है। इसीलिए लक्ष्मी पूजा के लिए यह समय सबसे उपयुक्त होता है। वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है और दीवाली के त्यौहार के दौरान यह अधिकतर प्रदोष काल के साथ अधिव्याप्त होता है।

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं, आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

सबके साथ एक जैसा व्यवहार करें, दिया गरीब के घर जले या अमीर के घर जले, प्रकाश एक जैसा ही करता है।

दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

दीपों की माला एकता की बहुत अच्छी उदाहरण है, जो एक साथ मिल कर पूरे गाँव को अन्धकार मुक्त कर देते हैं।

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना।

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का हृदय में निवास हो,
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो.

दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी,
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे, “दिवाली की हार्दिक बधाई”।

एक बंद कमरे में जलते दिए का प्रकाश बहार निकलने के लिए कहीं न कहीं से रास्ता ढूंढ ही लेता है,
बस ऐसी ही नजर और शिद्दत आपको जिंदगी की परेशानियों से बाहर निकाल सकती है।

राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से,
आपका घर आंगन रौशन हो, आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिनोदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार मे बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार।

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो, इस दिवाली में यही कामना है कि, सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो शुभ दीपावली।