precious words – अनमोल शब्द, अनमोल वचन

precious words

precious words

precious words- अनमोल वचन व्यक्ति के जीवन का एक अमूल्य खजाना होता है जो व्यक्ति इन वचनों का अपने जीवन मन क्रम वचन से निभाता है वह व्यक्ति इस पृथ्वी पर तुलना रहित हो जाता है अर्थात उसकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से नहीं की जा सकती। क्योंकि वह व्यक्ति स्वयं से महान हो जाता है समाज में वह पूजनीय हो जाता है लोग उस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहते हैं।

precious words

महापुरुषों के आदर्शों ने ही उन्हें महान बनाया उनके वचनों को व्यक्ति आज अपने जीवन में अपनाना चाहता है उसको जीना चाहता है जिससे वह भी समाज में प्रसिद्धि हासिल कर सके व्यक्ति को स्वयं से ही शुरुआत करनी चाहिए।

इसी प्रेरणा को ग्रहण करते हुए आज हम अनमोल वचन का एक अमूल्य भंडार प्रस्तुत करना चाहते हैं आशा है आप इन वचनों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपना सकेंगे। अगर यह लेख आपके जीवन में किसी भी प्रकार से योगदान दें तो इस लेख की सार्थकता होगी –

precious words

एकाकी मत रहो, अन्यथा अशक्त रहोगे।
मिल जुलकर रहने वाले तिनकों से हाथी बांधने वाला रस्सा बनता है।

सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है।
कोई रास्ता रोके तो जरूरत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो दाम अक्सर कम हो जाते है।
ना बिकने की सोच ली हो तो कीमत बढ़ जाती है।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

दौलत को बर्बाद करने पर आप केवल निर्धन होते हैं।
लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद आप अपने जीवन का एक हिस्सा गंवा देते हैं।

अपने लक्ष्य को हमेशा ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसमें सफलता हासिल नहीं कर लेते है।

ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां
तभी तुम्हारे पास हो सकती हैं।
जब तुम मन, ह्रदय और वचन से स्वच्छ हो।

क्या तुम नहीं अनुभव करते की दुसरो पर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं।
बुद्धिमानी व्यक्ति को अपने ही पैरो पर दृढ़ता पूर्वक खड़े होकर कार्य करना चाहिए।
धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।