Money Bag – धन की पोटली

Money-Bag

Money Bag

Money Bag- एक आदमी इस पोटली को देख रहा था और सोच रहा था कि पोटली यहां पर कैसे आ गई है मुझे चल कर देखना चाहिए। इस पोटली में क्या रखा हुआ है जैसे ही वह उस पोटली को देखता है तो उसमें उसे बहुत सारा धन नजर आता है। वह सोचता है कि यह सारा धन मुझे भगवान ने दिया है इसलिए मुझे यह पोटली अपने घर पर ले जानी चाहिए।

लेकिन वह कुछ देर रुक कर यह भी सोचता है कि पोटली मेरी नहीं है। अगर जिसकी है पोटली खोजता हुआ आ गया तो उसे यह धन मिल जाएगा क्योंकि उसका हो सकता है।

Money Bag

आदमी यही बातें सोच रहा था और इसी वजह से वह इस पोटली को अपने पास रखे हुए था लेकिन कुछ समय बाद में सोचता है कि जिसकी पोटली वह अभी तक नहीं आया इसलिए मुझे यह पोटली अपने घर पर ले जाने चाहिए।

यही बात सोचकर वह इस पोटली को अपने साथ में ले जाता है सोचता है कि इस बारे में अपनी पत्नी को बता दूंगा तो शायद मुझे कोई नया रास्ता मिल सकता है। कुछ समय बाद वह इस पोटली को लेकर घर चला जाता है और अपनी पत्नी को दिखाता है पोटली में बहुत सारा धन रखा हुआ।

यह सुनकर उसकी पत्नी कहती है कि यह धन तो हमारा है क्योंकि यह पोटली तुम्हें मिली है इसलिए यह सारा धन हमारा ही होगा। वह आदमी इस बारे में कुछ भी समझ नहीं पा रहा था क्योंकि यह पोटली उसकी नहीं थी।

लेकिन उसका यह धन रखना अच्छी बात नहीं, अपनी पत्नी से कहता है कि हमें यह धन अपना नहीं कहना चाहिए। क्योंकि पोटली हमारी नहीं है पत्नी ने कहा जिसे मिली है। उसी की पोटली है इसलिए हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि अभी तक वह आदमी भी नहीं मिला है।

जिसकी पोटली ली है इसलिए हमें इस धन का प्रयोग कर लेना चाहिए और इस तरह वह प्रयोग कर लेता है। कुछ समय बाद एक आदमी उसके पास आता है और कहता है कि कुछ समय पहले की बात है यहां पर एक पोटली रखी हुई थी क्या तुमने देखी है।

वह आदमी कहता है कि मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा तुम किस पोटली की बात कर रहे हो उस पोटली में बहुत सारा धन था। जो मेरे काम आ सकता था लेकिन अब मेरी वह पोटली मुझे नहीं मिल रही है। शायद तुमने देखी हो तो मुझे बता सकते हो लेकिन सोचता है कि अगर इस वक़्त मेरे पास धन नहीं है।

क्योंकि मैंने तो खर्च कर दिया इसलिए कुछ नहीं कहता है। वह घर पर जाकर अपनी पत्नी को बता देता है कि जिसकी पोटली थी। वह आज वहीं पर ढूंढता वह आया था और मेरे से बात कर रहा था मैंने तो मना कर दिया कि मैं इस बारे में नहीं जानता पत्नी ने कहा तुमने ठीक किया लेकिन वह परेशान लग रहा था इसलिए मैं सोच रहा हूं कि सब बता देना चाहिए।

पत्नी ने कहा कि अगर तुमने ऐसा किया तो धन की मांग करेगा और हमारे पास धन नहीं इस बात को जानता था कि उसके पास धन नहीं है लेकिन मैं उस आदमी से कह नहीं सकता वह इस समस्या में इसी वजह से फस गया था क्योंकि वह उस पोटली को अगर घर नहीं लाता तो अच्छा हो सकता था। उसे यह बात पसंद नहीं थी, लेकिन अब कुछ नहीं कर सकता था।