यह आंख में होने वाली सूजन व लालिमा की बीमारी है।वायरस, बैक्टीरिया फंगस के संक्रमण की वजह से और अन्य कारणों से भी आई फ्लू होता है।
आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन, खुजली, जलन और प्रकाश में परेशान होना, आंखों से सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना।
हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथों को धोते रहें। टॉवेल को साफ कपड़े ही पहनें और उसे बार-बार धोते रहें।
गुलाब जल से आँख धोने से आँखों की बीमारी कम होती है। सुबह खाली पेट आंवले का रस पीना चाहिए