(Treatment of herpes) दाद का इलाज
कली चूना – 50 gm
पीली सरसों का तेल – 150 gm
निर्माण विधि –
तेल को खरल मे डाल कर ऊपर से चूना डाल दें और 3-4 घंटे तक खरल करे और एक दिन तक उसे पड़ा रहने दें,एक दिन के बाद उसे एक काँच की शीशी मे
रख ले।
उपयोग विधि –
दाद वाली जगह पर दिन मे एक या दो बार लगाये चंद दिनो मे ही दाद , खाज , खुजली का नामों निशान नही रहेगा ।
प्रयोग छोटा देख कर नज़र अंदाज़ न करे अनुभूत है।